हल्द्वानी ।प्रदेश कांग्रेस की एक कद्दावर नेता के पुत्र और काशीपुर के एक कांग्रेस नेता के बीच हुई वार्ता के आडियो के वायरल होने की अफवाह सोशल मीडिया पर चल रही है। हालांकि अभी तक वायरल आडियो नहीं आया है सिर्फ सोशल मीडिया पर संदेश आ रहे हैं। अभी यह पुष्टि भी नहीं हो पाई है कि आडियो क्लिप की बात सही भी है या नहीं।
सोशल मीडिया पर जो संदेश है वह इस प्रकार हैं कांग्रेस के कद्दावर नेता पुत्र का हुआ ऑडियो वायरल,
टिकट दिलाने को लेकर लेन देन का है मामला,
काशीपुर निकाय चुनाव में कांग्रेस के टिकट का मामला
देनदारी के मामले में कुंडली मार बैठा है नेता पुत्र
देनदारी को लेकर नेता पुत्र द्वारा दिया जा रहा है चकमा।
उधर काशीपुर कांग्रेस के युवा नेताओं ने आडियो को अफवाह बताया है। उनका स्पष्ट कहना है कि यह मामला उससे संबंधित नहीं है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह महज अफवाह है। यदि कोई आडियो होता तो सोशल मीडिया पर अब तक रिलीज हो चुका होता। प्रथम दृष्टि में यह अफवाह मात्र है। हालांकि निकाय चुनाव से जुड़ा होने की बात कहकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही इस अफवाह को सच साबित करने का पूरा प्रयास किया गया है। बता दें कि निकाय चुनाव में काशीपुर मेयर पद पर कांग्रेस से कई दावेदार थे। इनमें से कई प्रदेश नेताओं के करीबियों में से थे। बहरहाल आडियो वायरल होने की चर्चाएं पूरे दिन चलती रहीं।