@शब्द दूत ब्यूरो (20 अक्टूबर 2022)
ब्रिटेन में एक बड़ा घटनाक्रम हुआ है। 45 दिन पहले प्रधानमंत्री चुनी गई लिज ट्रस ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ब्रिटेन में बड़े आर्थिक संकट संकट के बीच स्थिति न संभालने के कारण उन्होंने पद छोड दिया।
ब्रिटेन में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहने वाली लिज ट्रस के आर्थिक कार्यक्रम के कारण ब्रिटेन के बाजार में उथल-पुथल मच गई थी और कंजरवेटिव पार्टी में बहुत से लोग उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
बता दें कि विरोध को देखते हुए लिज़ ट्रस को टैक्स कटौती पर अपनी सभी नीतियां वापस लेनी पड़ीं थी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वह जिस जनादेश के आधार पर चुनन गई उसे पूरा नहीं कर पाईं।
LIVE: UK Prime Minister Liz Truss gives statement outside Downing Street https://t.co/xhvFwZC4he
— Reuters (@Reuters) October 20, 2022
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले उन्होंने आर्थिक नीतियों पर उनकी सरकार के यू टर्न के लिए माफी भी मांगी थी। साथ ही अपनी सरकार के पहले वित्त मंत्री से इस्तीफा ले लिया था। जिस पर भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ने भी ब्रिटेन की गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया।