मामले को लेकर हिंदू संगठनों में नाराजगी
@शब्द दूत ब्यूरो (19 अक्टूबर 2022)
मथुरा । वृंदावन में भागवत कथा के दौरान एक कथावाचक द्वारा माता सीता और द्रौपदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इस टिप्पणी के बाद वहाँ हिंदू संगठनों में उबाल आ गया। आपत्ति के बाद कथावाचक के विरूद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली के निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया, अनिरुद्धाचार्य नाम के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने संबोधन में द्रौपदी और देवी सीता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, “वृंदावन में भाजपा के सदस्य पवन शर्मा और अखिल भारत हिंदू महासभा के कुछ सदस्यों की शिकायत पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अनिरुद्धाचार्य की इस कथा का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अनेक संगठनों और लोगों ने इसपर आपत्ति जताते हुए पुलिस से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
हिंदू संगठनों की आपत्ति और पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने खेद जताते हुए कहा है, “मैंने जो कहा उसके लिए मुझे बेहद खेद है। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य देवी के प्रति अनादर का नहीं था और न ही लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का था ।”