नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली की हालत शाम को काफी बिगड़ गई है।तमाम केन्द्रीय मंत्री जिनमें राजनाथ सिंह, राज्यवर्धन सिंह राठौर सहित कई अन्य नेता एम्स पहुंच रहे हैं। उधर उत्तर प्रदेश में कल होने वाले मंत्री मंडल के विस्तार को स्थगित करने की सूचना भी सूत्रों के हवाले से आ रही है।
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक़ कल लखनऊ में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को अचानक रोक दिया गया है। अरुण जेटली की नाजुक हालत को देखते हुए शायद मंत्रिमंडल विस्तार फ़िलहाल स्थगित किया जा रहा है।पी एम मोदी और ग्रह मंत्री अमित शाह अभी जेटली को देखने एम्स जा सकते हैं जहां उनकी हालत अत्यंत गंभीर है वहीं 9 बजे जेटली के मेडिकल बुलेटिन जारी होने की भी सूचना है।