@शब्द दूत ब्यूरो (06 अक्टूबर 2022)
काशीपुर। स्वच्छता रैंकिंग की बानगी यदि देखनी है तो आइए वार्ड नंबर 30 ओर देख लीजिए । नालियों का गला सड़ा गंदगी से लबालब पानी यहां सड़कों पर देखने को आसानी से मिल ही जायेगा। साथ ही नालियों में पल रहे कीड़े मकोड़े भी घरों में घूसते नजर आ जायेंगे, ओर आप जब इस वार्ड की इस कालौनी में इस सुंदर स्वच्छता रैंकिंग को देखने पहुंचेंगे तो आप नालियों का सड़क पर बह रहे पानी से होकर ही जाना पड़ेगा ।
जगह बंद पड़ी नालियां, खाली प्लाटों में टूटी नालियां घरों के आगे भरा पानी स्वच्छता रैंकिंग की बानगी पुष्पक विहार कालोनी ।
बता दें कि नगर निगम के मोहल्ला रजवाड़ा वार्ड 30 पुष्पक विहार कालोनी के लोग नालियों के गंदे पानी जो सड़क पर बह रहा है उसमें से निकलने को मजबूर हैं । नाली के गंदे पानी में पल रहे कीड़े मकोड़े घरों में घुस रहे हैं, मच्छरों का भारी प्रकोप है, जिससे कालौनीवासियों को डेंगू आदि बीमारी का भय सता रहा है। क्योंकि यहां पानी निकासी नहीं है । पानी निकासी व साफ सफाई के संबंध में मेयर महोदया से कालोनी वासियों ने अनेकों बार गुहार लगाई । पानी निकासी न होने से नालियों का पानी या तो प्लाटों में भरा है या फिर सड़कों पर जो भंयकर बीमारी को बुलावा दे रहें हैं ।
पुष्पक विहार कालोनी में नाली का पानी सड़क पर बहने की जब वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो निगम प्रशासन की नींद टूटी और आनन फानन में सफाईकर्मी बुधवार को नालियों की सफाई करने भेजे । सफाईकर्मियों ने नालियों की तलीझाड़ सफाई तो की लेकिन समस्या जस की तस बनी है। क्योंकि आगे पानी की निकासी नहीं होने के चलते लोगों ने जगह जगह नालियों को बंद किया है। ओर पानी सड़कों पर फ़ैल रहा है, ओर लोग गंदे पानी में होकर निकलने को मजबूर हैं । पानी निकासी के बारे में सालों से कालौनी वासी मेयर व पार्षद से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ ।