@शब्द दूत ब्यूरो (05 अक्टूबर 2022)
देश भर में रावण के पुतले के दहन के कार्यक्रम जारी हैं। बिहार की राजधानी पटना में जलने से पहले ही रावण का पुतला जमीन पर धराशायी हो गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई नेता गांधी मैदान पहुंचे थे कि तभी वहाँ तेज आंधी आ गई और तेज हवाओं के कारण 70 फीट का दशानन चारों खाने चित हो गया। जिसके बाद लोगों में मायूसी छा गई हालांकि बाद में क्रेन की मदद से रावण को उठा लिया गया और फिर उसका दहन किया गया।