बड़ा हादसा:रावण का जलता हुआ पुतला भीड़ पर गिरा, कई घायल, देखिए वीडियो
October 5, 20221,376 Views
@शब्द दूत ब्यूरो (05 अक्टूबर 2022)
यमुनानगर । यहाँ विजयादशमी के दौरान रावण का जलता हुआ पुतला भीड़ पर गिर गया। अचानक हुये इस हादसे से हड़कंप मच गया है। कई लोगों के झुलसने की खबर है। मौके पर तैनात पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।
अभी विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।