Breaking News

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, बारातियों से भरी बस पौड़ी जिले में खाई में गिरी, 40 यात्री थे सवार, बचाव दल मौके पर, सीएम धामी ने कल के अपने सभी कार्यक्रम निरस्त किये

@शब्द दूत ब्यूरो (04 अक्टूबर 2022)

पौड़ी । धूमाकोट क्षेत्र में एक बारात की बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। बस में 40 यात्री सवार थे। ये हादसा टिमरी गांव के पास हुआ है। बस के खाई में गिरते ही वहाँ चीख पुकार मच गई।

जनपद हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र से एक बस बारातियों को लेकर बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कांडा के लिए निकली थी। देर शाम को अंधेरे में घिरोली पुल से आगे सिमडि इंटर कॉलेज के निकट बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने और पुलिस टीम ने रेस्क्यू आपरेशन शुरु कर दिया था।

बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से दुर्घटना के बारे मे विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने डीएम पौङी से फोन पर बात कर उन्हें पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम के अधिकारीयों को हालात पर लगातार नजर बनाए रखने और जिले के अधिकारीयों से लगातार सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये। कहा कि शासन स्तर से हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए।

मुख्यमंत्री ने फोन पर विधायक लैंसडाउन से भी बात की।मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी की घटना की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।मुख्यमंत्री ने अपने कल के पूर्व प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं।

सूचना मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। अभी हताहतों की संख्या पता नहीं चल पाई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि बस हादसे में यात्रियों को रेस्क्यू और राहत व बचाव का कार्य किया जा रहा है। एसडीआरएफ, जिला प्रशासन सहित पुलिस टीम मौके पर मौजदू है। लोकल ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य किया जा रहा है। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर से बेहद दुखद खबर :प्रतिष्ठित व्यापारी भाजपा नेता ने गोली मारकर आत्महत्या की

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (29 अक्टूबर 2024) काशीपुर । शहर के एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-