Breaking News

काशीपुर में पूरे देश से एक दिन पहले हुआ रावण दहन, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (04 अक्टूबर 2022)

काशीपुर । देशभर में दशहरे के दिन रावण दहन को लेकर असमंजस की स्थिति के बीच काशीपुर की में आज 4 अक्टूबर को दशहरा पर्व मना लिया। आज के दिन रावण दहन करने के पीछे स्थानीय पंडितों के बताये गये दिन के अनुसार ही किया गया। रामलीला के आयोजक मंडल के महेश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस बार लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हजारों की संख्या में लोग रामलीला मैदान में रावण दहन को देखने के लिए आये हैं।

रावण दहन से पहले राम रावण युद्ध की लीला खेली गई। इस मौके पर पर आकर्षक आतिशबाजी काफी देर तक छोड़ी गई। रामलीला मैदान में मौजूद हजारों दर्शकों ने आतिशबाजी का आनंद लिया।

विधायक त्रिलोक सिंह चीमा भी इस अवसर पर वहां पहुंचे थे। उन्होंने सभी को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दीं। रामलीला मैदान में भारी भीड़ को देखते हुए वहां पुलिस द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सी ओ वंदना वर्मा तथा कोतवाल मनोज रतूड़ी रावण दहन स्थल पर मौजूद रहकर पुलिस व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर से बेहद दुखद खबर :प्रतिष्ठित व्यापारी भाजपा नेता ने गोली मारकर आत्महत्या की

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (29 अक्टूबर 2024) काशीपुर । शहर के एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-