@शब्द दूत ब्यूरो (04 अक्टूबर 2022)
उत्तरकाशी । द्रौपदी का डंडा में फंसे 28 पर्वतारोहियों में से दस के शव बरामद हो गये हैं।
निम (नेहरू पर्वतारोहण संस्थान) के प्रधानाचार्य कर्नल बिष्ट ने बताया कि हिमस्खलन में फंसे 28 में से 10 के शव बरामद हो गए हैं। जबकि 18 लोग अब भी लापता हैं।वहीं मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआर एफ के साथ सेना का रेस्क्यू अभियान जारी है।
उधर भारतीय वायुसेना ने फंसे हुए ट्रैकर्स के रेस्क्यू के लिए 2 चीता हेलिकॉप्टर्स को तैनात किया है। ये दर्दनाक हादसा 5 हजार फिट से ज्यादा की ऊंचाई पर हुआ।
द्रौपदी का डांडा पर्वत चोटी 5,006 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने समाचार एजेंसी को बताया कि एवलॉन्च में फंसे लोगों में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (एनआईएम) के प्रशिक्षु पर्वतारोही और उनके प्रशिक्षक शामिल हैं।