Breaking News

बड़ी खबर :इंडोनेशिया में फुटबाल मैदान में हिंसा में 129 की मौत, मैच में हार के बाद भिड़े फैंस ने लगाये लाशों के ढेर, कई घायल

@शब्द दूत ब्यूरो (02 अक्टूबर 2022)

इंडोनेशिया से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। यहाँ खेल का मैदान मौत का मैदान बन गया। फुटबाल मैच में हार के दौरान हारने वाली टीम के समर्थकों ने हंगामा कर दिया और जीत के समर्थकों से भिड गये। इस दौरान 129 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि 200 से ज्यादा घायल हो गए हैं।

देखते ही देखते भिडंत हिंसा में बदल गई। मामला काफी संगीन होते देख  पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई शुरू की। लेकिन इससे वहाँ और हालात उग्र हो गये। पुलिस की कार्रवाई से भीड़ अनियंत्रित हो गई और गुस्साए फैंस ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया।

फुटबॉल मैच इंडोनेशिया के एक बड़े स्टेडियम में अरेमा एफसी  और परसेबाया क्लब के बीच खेला जा रहा था. पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था। मैच के बाद हारी हुई टीम के समर्थक आक्रोश में आ गये और भड़क गए। फैंस के बीच का झगड़ा तेजी से पूरे स्टेडियम में फैल गया और लोग एक दूसरे से भिड़ गए।वहां मौजूद सुरक्षाबलों को किसी तरह अपनी जान बचानी पड़ी। हालत बेकाबू होते देख मौके पर राष्ट्रीय सशस्त्र बलों को भी बुलाना पड़ा। नेशनल आर्म्ड फोर्सेस को बुलाया गया लकिन हिंसा जारी रही। असर नहीं हुआ समर्थक भिड़ते रहे और अंत में सेना के जवानों ने दंगा कर रही भीड़ को स्टेडियम से बाहर निकाला। बाद में यह हिंसा पूरे शहर में भडक गई।

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-