देहरादून। उत्तराखंड में बीसीसीआई के आगामी मैचों के लिए काशीपुर की हाईलैंडर एकेडमी के मैदान सहित सात स्थानों का प्रस्ताव भेजा गया है। बता दें कि आगामी सत्र में बीसीसीआई के 100 मैच होने हैं। आयोजन स्थल का चयन हो चुका है।राज्य के जिन खेल मैदानों में मैच प्रस्तावित हैं वह इस प्रकार हैं हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी रामनगर रोड काशीपुर, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर, देहरादून, अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम देहरादून, कसिगा स्कूल क्रिकेट ग्राउंड देहरादून, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल देहरादून, तनुष क्रिकेट एकेडमी देहरादून, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर, देहरादून आदि हैं। यहाँ होने वाले प्रमुख टूर्नामेंट रणजी, विजय मर्चेंट, कूच विहार समेत अन्य टूर्नामेंट के मैचों के लिए सात ग्राउंड का चयन किया है। बीसीसीआई को भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया है कि मैच किस ग्राउंड पर होना है। अब स्थानीय प्रतिनिधियों को बीसीसीआई की मंजूरी का इंतजार है।
बता दें कि राज्य में होने वाले टूर्नामेंट की तिथियों की घोषणा बीसीसीआई पहले ही कर चुका है। अब सिर्फ यह घोषित होना है कि कौन-सा मैच कहाँ होना है। हालांकि उत्तराखंड की टीम चुने जाने की प्रक्रिया इसी अगस्त माह में पूरी की जायेगी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अनुसार उत्तराखंड राज्य की टीम सलेक्शन के लिए राज्य के जिलों में ट्रायल जल्द ही शुरू हो रहे हैं।
Check Also
सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती
🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …