Breaking News

काशीपुर :दो दिवसीय कुमाऊँ विश्वविद्यालय अर्न्तमहाविद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता का शुभारम्भ

@शब्द दूत ब्यूरो (20 सितंबर 2022)

काशीपुर । चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय,  में दो दिवसीय कुमाऊँ विश्वविद्यालय अर्न्तमहाविद्यालयी खो-खो (महिला) प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज  पं० गो० ब० पन्त शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती विमला गुड़िया, कु०वि०वि०, नैनीताल के क्रीड़ा अधिकारी डॉ० नागेन्द्र शर्मा एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० कीर्ति पन्त ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की 09 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिनके बीच कुल 08 मैच खेले जायेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रूद्रपुर एवं इन्दिरा प्रियदर्शिनी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी के बीच हुआ। जिसमें इन्दिरा प्रियदर्शिनी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी की टीम 16-04 से विजयी रही। दूसरे मैच में चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर की टीम ने राजकीय महाविद्यालय, दोषापानी की टीम को 10-09 से हराया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ० नागेन्द्र शर्मा, पं० गो० ब० पन्त शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती विमला गुड़िया, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० कीर्ति पन्त, उप प्राचार्या डॉ० दीपिका गुड़िया आत्रेय, एस०सी०जी०आई०एम०टी०, काशीपुर के डिप्टी डायरेक्टर डॉ० पी०के० बक्शी, महाविद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी डॉ० रमा अरोरा, उत्तराखण्ड एथलीट एसोसिएशन के चेयरपर्सन  विजेन्द्र चौधरी,  सुरेन्द्र पाल, अध्यक्ष जिला बॉस्केलबाल संघ,  योगेश जोशी, कोषाध्यक्ष, उत्तराखण्ड हॉकी एसोसिएशन, डॉ० मन्जू सिंह, डॉ० वन्दना सिंह, डॉ० गीता मेहरा, डॉ० अंजलि गोस्वामी, डॉ० रंजना, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डॉ० ज्योति गोयल, डॉ० पुष्पा धामा, डॉ० मंगला, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ० शोभित त्रिपाठी, श्रीमती कृति टण्डन, श्रीमती मीनाक्षी पन्त, डॉ0 नवनीत कुमार गुप्ता, श्री अविनाश चन्द्र मिश्र, श्रीमती शालिनी सिंह,  चंचल कुमार,  मनोज कुमार, श्रीमती रेखा शर्मा, कु० विनीता लाल, आदि उपस्थित थे। रैफरी की भूमिक  राजेन्द्र सिंह नेगी,  मनमोहन बसेरा,  राजीव कुमार,  गौरव जोशी ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ० दीपा चनियाल ने किया ।

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-