Breaking News

कोटाबाग :डीएम के निर्देश पर सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन पर जन जागरुकता रैली व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

@शब्द दूत ब्यूरो (20 सितंबर 2022)

कोटाबाग । यहाँ राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोला द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर एक जन जागरुकता रैली निकाली गई। जिलाधिकारी के निर्देश के मुताबिक रैली 16 सितंबर को निकाली जानी थी लेकिन उस दिन आपदा अवकाश की वजह से इसका आयोजन आज किया गया।

प्रधानाध्यापक नरेंद्र पटवाल ने बताया कि रा0 उ0 मा0 वि0 डोला द्वारा इस क्रम में ग्राम डुमेला -डोला-बिरखनि- तिपरा-रियाड मल्ला आदि स्थानों यह  जन जागरुकता रैली निकाली गई साथ ही इस दौरान सफाई भी की गई । रैली के जरिए ग्रामीणों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया और जागरुक किया। रैली के मार्ग में प्लास्टिक से बने हुए कबाड़ को एकत्र किया।

इस आयोजन में छात्रों में प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे के सन्दर्भ में चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता करायी गयी और छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्राची नेगी प्रथम, प्रकाश चंद्र द्वितीय, कुसुम बंगारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर अपनी भागीदारी निभाने वालों में नरेन्द्र पटवाल प्रधानाध्यापक, योगराज सिंह, प्रताप सिंह, बसंती पांडे, भास्कर पांडे, हेमा देवी, खष्टि देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत अनेक लोग शामिल हुए।

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-