मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताया है तथा अधिकारियों को राहत व बचाव के निर्देश दिए हैं।
@शब्द दूत ब्यूरो (20 सितंबर 2022)
नौएडा । यहाँ एक आवासीय सोसाइटी में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई अन्य के दबे होने की आशंका है।
जिलाधिकारी सुहास ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने जल वायु विहार के पास सेक्टर 21 में जल निकासी मरम्मत कार्य का ठेका दिया है। इसी निर्माण कार्य के लिए कुछ मजदूर ईंटें निकाल रहे थे कि दीवार गिर गई। मामले की जांच कराई जाएगी। डीएम ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती दो मजदूरों तथा कैलाश अस्पताल में भी दो मजदूरों की मौत की जानकारी प्राप्त हुई। जिसकी पुष्टि की जा रही है। उधर नोएडा अथॉरिटी ने नियम के अनुसार मुआवजे का ऐलान किया।
इस हादसे में 9 लोगों को बचा कर निकाल लिया गया है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है और अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।