हल्द्वानी ।जनपद की प्रतिभावान कराटे खिलाड़ी नब्या पाण्डे को जिलाधिकारी सविन बंसल ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई दी।
जजफार्म हल्द्वानी निवासी नब्या ने थाइलैंड मे कराटे प्रतियोगिता मे सिंगल व मिक्स में दो कांस्य पदक प्राप्त किये। राकेश पाण्डे की होनहार पुत्री नब्या महिला डिग्री कालेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। वह खुद ट्यूशन पढती है तथा विद्यालय में कराटे भी सिखाती है। नब्या का आगामी नवम्बर में दुबई मे होने वाले वर्ल्ड कराटे चैम्पियनशिप मे चयन हुआ है। साथ ही वर्ष 2022 एशिया गेम्स के लिए नब्या ने प्री-राउन्ड क्वालीफाई कर लिया है।
जिलाधिकारी ने नब्या को थाईलैंड चैम्पिनशिप में मेडल प्राप्त करने पर बधाई देते हुये वर्ल्ड चैम्पियनशिप हेतु शुभकामनायें दी। उन्होने नब्या से कहा कि किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत होगी तो वे अवश्य करेंगे, मदद करने मे उन्हें खुशी होगी। उन्होने नब्या को पढाई पर भी ध्यान देने को कहा।
Check Also
हर बरसात में डूबते शहर: जलभराव की समस्या पर एक व्यापक विश्लेषण, आकस्मिक आपदा नहीं है जलभराव
🔊 Listen to this @विनोद भगत भारत में हर वर्ष बरसात का मौसम केवल किसानों …