Breaking News

काशीपुर :पर्वतीय शैली की रामलीला के मंचन का शुभारंभ 23 सितंबर को

@शब्द दूत ब्यूरो (19 सितंबर 2022)

काशीपुर । देवभूमि पर्वतीय महासभा के तत्वाधान में इस वर्ष 2022 में पर्वतीय सांस्कृतिक शैली पर आधारित 19वी‌ं श्री आदर्श रामलीला का मंचन का शुभारंभ शुक्रवार 23 सितंबर को पशुपति बिहार रुद्राक्ष गार्डन काशीपुर के समीप किया जाएगा । पर्वतीय रामलीला में भाग लेने वाले कलाकार रुद्राक्ष गार्डन में पिछले डेढ़ महीनों से मंचन का निरंतर अभ्यास तन एवं मन से कर रहे हैं।

देवभूमि पर्वतीय महासभा के अध्यक्ष  सुरेंद्र सिंह जीना ने बताया कि श्री आदर्श रामलीला के मंचन का उद्घाटन वन विकास निगम के अध्यक्ष  कैलाश गहतोड़ी , विधायक  त्रिलोक सिंह चीमा, और मेयर श्रीमती उषा चौधरी  द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।

पर्वतीय शैली के इस रामलीला मंचन में  19 वर्षों से निरंतर नारद मुनि के पात्र का अभिनय करने वाले  बसंत पांडे  एवं खर , मकरध्वज का अभिनय करने वाले  इंद्र सिंह राणा  19 वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं। मंचन का निर्देशन  नीरज पन्त द्वारा किया जा रहा है।

मुख्य कलाकारों में दिनेश जोशी, प्रदीप दनाई, दीप जोशी, सौरभ कांडपाल, आशु पांडे, सौरभ जोशी, चंद्रमोहन नौटियाल ,मनीष पन्त ,सुमित रावत, राजेंद्र तिवारी ,सुरेश बेलवाल, विजय सती , तन्मय पांडे , अमित जोशी एवं अन्य कलाकार उपस्थित थे। उपस्थित कलाकारों में मनीष पन्त का कहना है कि, श्री राम जी के आदर्शों मर्यादा एवं व्यक्तित्व को मंचन द्वारा सबके सामने प्रस्तुत करने में कलाकारों पात्रों का भरपूर प्रयास रहेगा, एवं साथ ही देवभूमि पर्वतीय महासभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जीना ने सभी लोगों से सपरिवार रामलीला मंचन को देखने के लिए आमंत्रित किया है।

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-