काशीपुर ।देवभूमि पर्वतीय महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 18 अगस्त को रूद्राक्ष गार्डन में होगा।
शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद व कुमांऊ नरेश के सी सिंह बाबा करेंगे। चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी तथा काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में मेयर श्रीमती उषा चौधरी, डा यशपाल रावत व पूर्व प्रधानाचार्य एल पी गहतोड़ी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
शपथ ग्रहण समारोह प्रातः साढ़े दस बजे से आरंभ होगा। बता दें कि देवभूमि पर्वतीय महासभा के सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सुरेंद्र सिंह जीना अध्यक्ष, प्रदीप जोशी उपाध्यक्ष रमेश लोहनी रवि महासचिव तथा राजेंद्र प्रसाद कोटनाला कोषाध्यक्ष चुने गये हैं।