@शब्द दूत ब्यूरो(15 सितंबर 2022)
काशीपुर । भाजपा पार्षद समेत 21 लोगों को पुलिस ने शराब पीकर हंगामा करने एवं पुलिस से अभद्रता करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार बीती रात बड़े गुरूद्वारा के पीछे ईदगाह रोड पर कुछ लोग शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे। झगड़े और हंगामे की सूचना पाकर कटोराताल पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि स्थानीय भाजपा पार्षद सुरेश सैनी तथा अन्य साथियों ने पुलिस के साथ भी अभद्रता की । पुलिस ने पार्षद समेत 21 लोगों को गिरफ्तार कर सभी का राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल कराकर 151 धारा में चालान कर दिया।एवं उनकी 12 बाईकों को भी सीज कर दिया है ।