Breaking News

चंपावत हादसा :प्रयोग में नहीं था प्राथमिक विद्यालय का शौचालय, खेल के दौरान बच्चों के चढ़ने से गिरी छत

@शब्द दूत ब्यूरो (14 सितंबर 2022)

चंपावत । यहाँ पाटी विकास खंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौनकांडे में हुई दुर्घटना को मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि जिस शौचालय की छत गिरने से यह दुखद हादसा हुआ वह शौचालय प्रयोग में नहीं था।

मुख्य शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सक्सेना ने बताया कि विद्यालय में एक अन्य शौचालय भी बना हुआ था, जो कि छात्रों द्वारा प्रयोग में लाया जा रहा था। जिस शौचालय की छत गिरने से दुर्घटना हुयी वह प्रयोग में नहीं था। आज मध्यावकाश में खेल-खेल में विद्यार्थी उस निष्प्रयोज्य शौचालय की छत पर चढ़ गये, जिससे कि भार अधिक होने के कारण दुघर्टना घटित हुयी। दुर्घटना में घायल छात्र-छात्राओं का ईलाज तत्काल चिकित्सकों के द्वारा किया गया व अन्य सभी घायल छात्र छात्राएं खतरे से बाहर है।

 

Check Also

भारत की हसीन विदेश नीति पर कुर्बान जानिये@वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से

🔊 Listen to this भारत की विदेश नीति को ऊपर वाला भी नहीं पहचान सकता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-