Breaking News

पड़ताल :महारानी एलिजाबेथ के साथ आरएसएस के स्वयंसेवकों की तस्वीर का सच क्या है?

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (13 सितंबर, 2022)

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई दावे वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की पुरानी यूनिफॉर्म पहने कुछ युवाओं के साथ ब्रिटेन की महारानी को देखा जा सकता है।

पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तस्वीर तब की है, जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने ब्रिटेन की महारानी को सलामी दी थी। दरअसल, तस्वीर की पड़ताल के बाद ये दावा गलत निकला। वायरल तस्वीर एडिटेड है। दो अलग-अलग तस्वीरों को जोड़कर यह तस्वीर बनायी गयी है।

हमने वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता को जांचने के लिए गूगल रिवर्स इमेज टूल की मदद ली। खोजने पर आरएसएस स्वयंसेवकों की एक तस्वीर मिली, जिसमें इन स्वयंसेवकों के सामने कोई नहीं खड़ा था।

Check Also

नफरत के पिंडदान का सही समय@वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की कलम से

🔊 Listen to this गणाधिपति का विसर्जन हो रहा है। उनके एक पखवाड़े के प्रवास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-