Breaking News

मिसाल :जब मुख्यमंत्री ने कार में आग लगती देख रोका अपना काफिला और उसके बाद… देखिए वीडियो

आमतौर पर मंत्री या मुख्यमंत्री सड़क पर अपनी फ्लीट के दौरान आम आदमी के दुख दर्द को नजरअंदाज करते हैं। लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक अनोखा उदाहरण पेश किया है।

@शब्द दूत ब्यूरो (13 सितंबर 2022)

दरअसल आज  तड़के मुबंई में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर विले पार्ले इलाके में जब मुख्यमंत्री का काफिला गुजर रहा था तो वहाँ एक कार में आग लग गई। एक कार में अचानक आग लग गई। यह देखकर सीएम शिंदे ने अपने काफिले को रोकने का आदेश दिया। और पीड़ितों की मदद के लिए रूक गये। इस दौरान काफी बारिश हो रही थी। लेकिन इसके बावजूद सीएम शिंदे अपनी कार से बाहर निकले और उस व्यक्ति के पास गये  जिसकी कार में आग लगी थी।  मुख्यमंत्री ने पीड़ित को शांत कराते हुए उसे हर तरह की मदद का आश्वासन दिया।

सीएम एकनाथ शिंदे ने ड्राइवर से उसका नाम पूछा, जिसने खुद को विक्रांत शिंदे बताया। वहां से रवाना होने से पहले, सीएम ने ड्राइवर को जीवन का महत्व समझाते हुए उसे क्षतिग्रस्त कार के पास नहीं जाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने ड्राइवर को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-