Breaking News

हल्द्वानी:गौला नदी में दो युवक डूबे ,रक्षाबंधन मनाने ससुराल आया था युवक दोस्तों के साथ

हल्द्वानी ।रक्षाबंधन पर पत्नी को लेकर ससुराल आये युवक और उसके मित्र की गौला नदी में नहाते हुए अचानक आये तेज़ बहाव से डूबने से मौत हो गयी।जबकि तीसरे दोस्त को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। ये सभी पिकनिक मनाने अमृतपुर काठगोदाम पहुंचे थे। मृतक दोनों युवकों के शव करीब 7 किलोमीटर दूर गुलाबघाटी के पास बरामद हुए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जाटवपुरा टायर मंडी बरेली निवासी राजीव सिंह (32) पुत्र विनोद सिंह की यहां राजपुरा में ससुराल है। वह रक्षाबंधन के दिन अपने दोस्त अवधेश (31) पुत्र सुरेश बरेली और विशाल तथा मोनू निवासी बरेली एवं संभल के विपिन को भी अपने साथ हल्द्वानी लेकर आया था । राजीव और चारों दोस्त उसके ससुराल में रुके थे।रक्षाबंधन के अगले दिन सुबह सभी लोग पिकनिक मनाने अमृतपुर गए थे।उनके साथ में राजीव का साला अंकित , गौरव तथा एक अन्य अरमान भी थे। सभी दोस्त हंसी ख़ुशी पिकनिक मना रहे थे । इस बीच उन लोगों में से गौरव और अरमान सामान लेने बाजार चले गए । राजीव और अवधेश नदी में नहाने उतर गए। नदी में पानी का तेज बहाव होने के चलते वह बह गए। इस बीच अंकित उन्हें बचाने नदी में कूदा तो वह भी बहने लगा। वहां मौजूद बाकी लोगों ने अंकित को तुरंत पकड़ लिया। जबकि राजीव और अवधेश बहते चले गए। इस बीच शोर मचने पर लोगों ने काठगोदाम पुलिस को सूचना दी। खोजबीन में जुटी पुलिस ने दोनों के शव करीब 7 किलोमीटर दूर गुलाबघाटी के पास बरामद कर लिए। एसओ काठगोदाम कमाल हसन ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बरेली में उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-