@शब्द दूत ब्यूरो (10 सितंबर 2022)
कहते हैं सांप इंसान के लिए खतरनाक होते हैं। इसीलिए अक्सर सांप को देखते ही उन्हें मार देना चाहिए ऐसी धारणा है । लेकिन यहाँ एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुश्मन समझे जाने वाले सांपों को बचाने के लिए एक शख्स ने अपनी जिंदगी को खतरे में डाल दिया।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बहुत सारे सांप सड़क पर आने की कोशिश कर रहे हैं। सड़क पर आते-जाते वाहनों से उनके कुचलने का खतरा था। ऐसे में एक शख्स ने अपनी गाड़ी से उतर कर सांपों को सड़क पर आने से रोक दिया। अपनी इस कोशिश में वह एक के बाद एक सांप को अपने हाथों से उठाकर धकेलता नजर आ रहा है। ये वीडियो है कहाँ का ये तो स्पष्ट नहीं हो पाया लेकिन वीडियो में खतरे से खेलते इंसान की इस कोशिश को देख आप हैरान रह जायेंगे।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal