@शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2022)
नर्मदा। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गाय और हिंदू समाज को लेकर ऐसा कुछ कह दिया कि सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है।
नर्मदा में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने ये कहा कि हिंदू समाज पाखंडी है। इतना ही नहीं उन्होंने मनुष्य को पृथ्वी का सबसे बड़ा पाखंडी और बनावटी बताया। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लोग आक्रोश जता रहे हैं।
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा, “हिंदू समाज ‘गौ माता की जय’ कहने वाले उनकी पूजा करने वाले और तिलक लगाने वाले घंटी बजाते हैं। और जब गाय दूध नहीं देती है, तो आप उसे घर से बाहर सड़क पर फेंक देते हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि हिंदू समाज पाखंडी है।” प्राकृतिक खेती के लाभों को गिनाते हुए आचार्य देवव्रत ने कहा कि “लोग मंदिर जाते हैं, मस्जिद जाते हैं, गुरुद्वारा जाते हैं, चर्चा में जाते हैं ताकि भगवान प्रसन्न हों। लेकिन मैं यह बताना चाहता हूं कि अगर आप लोग प्राकृतिक खेती करना शुरू कर देंगे तो भगवान अपने आप प्रसन्न हो जाएंगे।”