लालकुआं ।चाचा ने भतीजी का चाल चलन ठीक न होने से नाराज होकर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि 14 अगस्त को लालकुआं के बिंदुखत्ता में एक नाबालिग लड़की का शव मिला था। आरती नामक यह लड़की मूल रूप से शाहजहांपुर की निवासी थी। तथा चाची की डिलीवरी के समय मदद के लिए ढाई माह पूर्व यहां अपने चाचा के यहां रहती थी। मृतका के भाई आदेश शर्मा ने चाचा काशीराम के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट लिखाई थी।
पुलिस ने चाचा काशीराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया कि अपनी भतीजी की हत्या उसी ने गला दबाकर की थी। काशीराम ने बताया कि आरती का चाल चलन ठीक नहीं था। 13 अगस्त की रात उसने एक युवक के साथ जाते देखा। तब उसने आवाज लगाई तो युवक तो भाग गया। जब उसने आरती से पूछा तो उसने आनाकानी की जिस पर उसने वहीं पर आरती की चुन्नी से उसका गला घोंट दिया। और शव को जंगल में फेंक दिया। मामले का खुलासा लालकुआं कोतवाल योगेश उपाध्याय ने किया।