@शब्द दूत ब्यूरो (05 सितंबर 2022)
ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने का ऋषि सुनक का सपना बिखर गया है। लिज ट्रस ने उन्हें 20 हजार मतों से हरा कर यह चुनाव जीत लिया है। वह मार्गरेट थेचर और थेरेसा के बाद ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं।
सर ग्राहम ब्रैडी नये प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा की। वह कंजरवेटिव पार्टी के बैक बेंच सांसदों की 1922 समिति के अध्यक्ष और पार्टी के नेतृत्व संबंधी चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी हैं।
नतीजों के अनुसार लिज ट्रस को 81, 326 वोट मिले जबकि ऋषि सुनक को 60, 399 मत मिले। प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद ट्रस ने कहा, पीएम चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं सभी लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं। कंजरवेटिव पार्टी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाऊंगी। उन्होंने कोरोना के दौरान बोरिस जानसन के कामों की तारीफ की।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal