Breaking News

बड़ी खबर :आज साढ़े बारह बजे होगा फैसला, ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन? भारतीय मूल के ऋषि सुनक या लिज ट्रस?

@शब्द दूत ब्यूरो (05 सितंबर 2022)

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद को लेकर आज दोपहर साढ़े बारह बजे फैसला आ जायेगा। भारत में इग्लैंड के प्रधानमंत्री को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है। दरअसल भारतीय मूल के ऋषि सोनक भी इस पद के प्रमुख दावेदार हैं।

शुरू में तो यह तय माना जा रहा था कि ऋषि सोनक ही ब्रिटिश प्रधान मंत्री बनकर एक इतिहास रचेंगे। वर्षों तक भारत पर शासन करने वाले अंग्रेजों के देश में पहली बार कोई भारतवंशी प्रधानमंत्री बनेगा। यही नहीं सोशल मीडिया पर तो कुछ अति उत्साही लोगों ने ऋषि सोनक को प्रधानमंत्री तक बना दिया था। ब्रिटेन की चुनाव प्रक्रिया के अनुसार, कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के तौर पर ज्यादा समर्थन पाने वाला व्यक्ति पार्टी का नेतृत्व करेगा और वही देश का अगला पीएम होगा।

शुरू में ऋषि सोनक सर्वे में काफी आगे चल रहे थे। हालांकि बाद में लिज ट्रेस ऋषि सोनक से काफी आगे निकल गई। और अब यह निश्चित माना जा रहा है कि लिज ट्रस ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री पद पर चुनी जायेंगी।  ऐसा हुआ तो मार्गरेट थेचर और थेरेसा मे के बाद ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी।

सोनक और ट्रस में से कौन ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनेगा, इस बारे में आज भारत के  समयानुसार दोपहर 12:30 बजे घोषणा की जाएगी। बता दें कि ऋषि सोनक पूर्व में वित्त मंत्री रह चुके हैं।

बहरहाल अंतिम नतीजा तो दोपहर साढ़े बारह बजे ही आयेगा। प्रधानमंत्री ब्रिटेन का चुना जाना है लेकिन भारत में इस चुनाव को लेकर काफी उत्सुकता है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-