मनोज श्रीवास्तव
काशीपुर । पाकिस्तान के लाहौर स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब से नानकमत्ता के लिए निकला विशाल अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन गुरुवार कि देर रात काशीपुर पहुंचा। यहां चीमा चौराहे के करीब गुरु श्री सिंह सभा के पदाधिकारियों ने दूर देश से आए नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया। आधी रात को जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के गगनभेदी नारों से आसपास का इलाका भक्तिमय हो उठा।
बड़े गुरुद्वारे में रात्रि विश्राम के बाद नगर कीर्तन गंतव्य की ओर रवाना हो गया। सुबह नगर कीर्तन की एक झलक पाने को सड़कों पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा। लाहौर शहर के गुरुद्वारा ननकाना साहिब से निकला अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन विभिन्न शहरों से होता हुआ गत गुरुवार की रात्रि लगभग 12:00 बजे काशीपुर पहुंचा। यहां गुरु श्री सिंह सभा के दर्जनों पदाधिकारियों ने चीमा चौराहे के समीप पहुंचकर नगर कीर्तन का जोरदार खैर मकदम किया। काशीपुर के गुरुद्वारा ननकाना साहिब में रात्रि विश्राम के बाद प्रातः 8:00 बजे विशाल नगर कीर्तन गंतव्य की ओर नानकमत्ता के लिए रवाना हो गया। नगर कीर्तन की एक झलक पाने के लिए मार्ग के दोनों ओर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बताया गया कि नगर कीर्तन काशीपुर से बाजपुर गदरपुर रुद्रपुर किच्छा खटीमा होते हुए नानकमत्ता पहुंचकर समाप्त होगा। नगर कीर्तन का स्वागत करने वालों में बाबा सुरेंद्र सिंह गुरदेव सिंह मंगल सिंह हरदीप सिंह मान गुरविंदर सिंह चंडोक जसपाल सिंह चड्ढा रणजीत सिंह सतविंदर सिंह देवेंद्र सिंह ढिल्लों आदि सिख समाज से जुड़े दर्जनों गणमान्य शामिल रहे।