कार्रवाई न करने से कुपित एक महिला ने जूते चप्पल का हार बनाया और एसएसपी आफिस में जाकर दारोगा की पिटाई कर डाली।
@शब्द दूत ब्यूरो (31 अगस्त 2022)
बरेली । बहेड़ी की रहने वाली 45 वर्षीय अविवाहित महिला का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि महिला ने बलात्कार का मुकदमा लिखवाया था। लेकिन महिला के अनुसार दारोगा ने इस मामले में पंचायत करवा दी और कार्रवाई भी नहीं की। यही नहीं दो महीने पहले दारोगा ने उसे जेल भी भिजवा दिया।
29 अगस्त को महिला जूते और चप्पलों का हार बनाकर सीधे एसएसपी ऑफिस पहुंच गई। इसी दौरान प्रेम नगर थाने में तैनात दारोगा मोहित चौधरी भी वहाँ दिखाई दिये महिला जूते-चप्पलों की बनी माला से दारोगा पर हमलावर हो गई। वहाँ मौजूद लोग जब तक माजरा समझते तब तक महिला ने कई बार जूते-चप्पलों से दारोगा को पीट दिया। इस दौरान महिला पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन वह महिला के आक्रोश के आगे लाचार दिखी। हालांकि बाद में जब पिटाई खा रहे दारोगा ने पकड़ने को बोला तो महिला को पकड़ा गया।
पूरे मामले का वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।