बाइक के ट्रेन से टकराते ही वहाँ लोग भागने लगे। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
@शब्द दूत ब्यूरो (30 अगस्त 2022)
इटावा। बीती 26 अगस्त की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इटावा में स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दिल्ली से कानपुर की तरफ जा रही थी। जैसे ही ट्रेन सुबह 11 बजे रामनगर रेलवे फाटक पर पहुंची तो बंद रेलवे फाटक से एक युवक अपनी बाइक निकाल रहा था कि तभी हटिया से आनंद विहार जा रही गाड़ी संख्या 12873 अप स्वर्ण जयंती झारखंड एक्सप्रेस इटावा जंक्शन से गुजरने के बाद जब गेट नंबर 28 बी राम नगर रेलवे क्रॉसिंग से पास हो रही थी। जिससे युवक ने बाइक को पटरी पर ही छोड़ दिया और भाग गया। बाइक पटरी पर फंस गई इसी बीच वहाँ 110 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गुजर रही ट्रेन ने बाइक को रौंद दिया हालांकि इस बीच युवक बाइक छोड़कर दूर हट गया था लेकिन बाइक के परखच्चे उड गये। इस युवक की पहचान हो गई है और पुलिस ने इसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है और कभी भी इसे गिरफ्तार किया जा सकता है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना, आरपीएफ के इस्पेक्टर गजेंद्र पाल सिंह, एसआई सत्यदेव यादव रेलवे सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बाइक सवार भाग चुका था।