Breaking News

परीक्षा में अनोखी जालसाजी:बायोमेट्रिक पहचान के लिए अंगूठे की चमड़ी उतारकर डमी अभ्यर्थी के अंगूठे पर चिपका दी, चालाकी नहीं आई काम, पकड़े गए, जानिये कैसे?

@शब्द दूत ब्यूरो (25 अगस्त 2022)

अपनी जगह दोस्त को परीक्षा देने भेज दिया और वह भी पूरी तैयारी के साथ। गुजरात में रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए बिहार के एक अभ्यर्थी ने अनोखा तरीका अपनाया।

बिहार के मुंगेर जिले के मूल निवासी उम्मीदवार मनीष कुमार और उनके प्रॉक्सी राज्यगुरु गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल मनीष ने रेलवे भर्ती परीक्षा में अपनी जगह राजगुरु को भेजा। परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक निशान के लिए मनीष ने अपने अंगूठे की चमड़ी जलाकर उतार दी और उसे राजगुरु के अंगूठे पर चिपका दिया। लेकिन परीक्षा केंद्र में सैनिटाइजर से हाथ धोने के दौरान अंगूठे से मनीष की चमड़ी उतर गई और जालसाजी पकड़ में आ गई।

अधिकारियों के अनुसार रेलवे की नौकरी पाने के लिए एक अभ्यर्थी ने गर्म तवे का उपयोग करके अपने अंगूठे की त्वचा को हटा दिया और अपने दोस्त के अंगूठे पर इस उम्मीद के साथ चिपका दिया कि इससे वह बायोमेट्रिक सत्यापन प्रक्रिया को क्लीयर कर लेगा और दोस्त के स्थान पर भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेगा।

डमी अभ्यर्थी जब  22 अगस्त को गुजरात के वडोदरा में  रेलवे भर्ती परीक्षा देने पहुंचा तो परीक्षा से पहले आधार के बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान पर्यवेक्षक ने उसके हाथ पर सैनिटाइजर छिड़का, तो हाथ पर चिपका हुआ प्रॉक्सी अंगूठे का थंब इंप्रेशन निकल कर गिर गया।

बड़ोदरा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस एम बरतरिया ने बताया कि 12 वीं की परीक्षा पास कर चुके दोनों की उम्र 20 के आसपास है। वडोदरा के लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 22 अगस्त को रेलवे ग्रुप डी की रिक्तियों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से उम्मीदवारों उनके आधार डेटा से मिलान किया गया था। उस समय, डिवाइस उम्मीदवार के अंगूठे के निशान पर मनीष कुमार का नाम आ रहा था और उम्मीदवार अपना बायां हाथ जेब में डालकर छिपाने की कोशिश कर रहा था। अधिकारी ने कहा कि इस पर पर्यवेक्षक को संदेह हुआ और जब बाएं अंगूठे पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया, तो उस पर लगी असली उम्मीदवार की त्वचा गिर गई।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू,राज्य निर्वाचन आयोग दी नियमों की जानकारी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो( 02 दिसंबर 2024) देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-