Breaking News

चमत्कार :भीषण विमान दुर्घटना टली, 233 यात्रियों की जान बचाने वाला पायलट बना हीरो

 

 

 

मास्को(एजेंसी) । 233 विमान यात्रियों को मौत के मुहाने से एक पायलट अपनी समझदारी से सकुशल निकाल लाया। पूरे रुस में इस पायलट की सराहना हो रही है। लोगों ने इसे एक चमत्कार की संज्ञा दी है। और ये डरावना अहसास कुछ पक्षियों की वजह से हुआ। घटना आज की है। एक रुसी विमान में उड़ान के कुछ ही मिनटों बाद  कुछ पक्षी घुस गए। जैसे ही पायलट को पता चला तो उसने विमान को मास्को के पास एक मक्के के खेत में लैंड कराया। इस विमान में 233 लोग सवार थे।इस घटना में रुसी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार नौ बच्चों समेत  23 लोग घायल हुए हैं।हालांकि अधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राहत की बात ये रही कि इस इमरजेंसी लैंडिग में किसी शख्स की जान नहीं गई।उन्होंने कहा कि विमान के इंजन में पक्षियों के घुसते ही वह बंद हो गया था। जिसके बाद इसे पास के ही मक्के के खेत में सफलता पूर्वक उतारा गया। घटना के बाद रुस की मीडिया में पायलट की जमकर तारीफ हो रही है।एक रुसी टीवी चैनल ने विमान के पायलट दमीर यूसुपोव को ‘हीरो’ और इस घटना को ‘चमत्कार’ करार करार दिया है।  उनके अनुसार दमीर एक हीरो हैं जिन्होंने 233 लोगों की जान बचाई।  कहा कि दमीर ने बिना लैंडिंग गियर और एक असफल इंजन के साथ एक विमान को सफलतापूर्वक जमीन पर उतारकर दमीर यूसूपोव ने एक असंभव कार्य किया। 
 एक यात्री ने मीडिया को बताया कि पांच सेकण्ड के भीतर ही विमान की दाहिने तरफ की लाइटें जलने लगीं और कुछ जलने की बदबू आने लगी।जैसे ही विमान जमीन पर उतरा, सभी यात्री तेजी से भागने लगे।यूआएएल  एयरलाइंस के विमान ए 321 में  226 यात्री  और सात चालक दल के सदस्य  मास्को के ज़ुकोवस्की हवाई अड्डे से रूस-एनेक्सिया क्रीमिया के सिम्फ़ेरोपोल ले जा रहा था।तभी उसके इंजन में पक्षी फंस गए थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

धारे-नौले लौटें तो लौट सकता है उत्तराखंड का जीवन-दर्शन !सुरेश नौटियाल की कलम से

🔊 Listen to this @सुरेश नौटियाल मध्य हिमालय अर्थात उत्तराखंड भू-भाग में धारों-नौलों के उपयोग …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-