@शब्द दूत ब्यूरो (24 अगस्त 2022)
प्रयागराज। विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर भारत के युवाओं को स्वरोजगार, उद्यमिता, और रोजगार के विकास के लिए समर्पित स्वावलंबी भारत अभियान एवं देआसरा फाउंडेशन के सहयोग से डिजिटल प्लेटफार्म https://mysba.co.in की लांचिंग हुई जिसमें रोजगार, कानून, आदि के सहित वैदिक शिक्षा के लिए भी एक कालम बना। जिसके प्रमुख प्रतापपुर खखैचा के निवासी आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक”को मनोनीत किया गया। साथ ही उन्हें समन्वयक प्रतापपुर प्रयागराज का दायित्व भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विहिप प्रखंड अध्यक्ष अशोक दुबे,उपाध्यक्ष प्रभात सोनी,मंत्री किशन पाठक, बजरंगदल संयोजक बृजेश यादव शेरा, बजरंगदल सहसंयोजक आलोक द्विवेदी आदि लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की।