@शब्द दूत ब्यूरो (20 अगस्त 2022)
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान मची भगदड़ के समय वहाँ मौजूद पुलिस कर्मी सेल्फी लेने और वीडियो बनाने में व्यस्त थे।
हादसे के दौरान के कई वीडियो के बीच एक ऐसा भी वीडियो आया है जिसमें पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने के बजाय अपने अपने मोबाइल से वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं। जबकि उसी समय एसएसपी अभिषेक यादव भी भगवान के विग्रह के सामने उपस्थित थे। उनके सामने ही पुलिसकर्मी वीडियो बनाने में व्यस्त थे। यह श्रद्धालुओं की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही का प्रमाण है।