@शब्द दूत ब्यूरो (16 अगस्त 2022)
नई दिल्ली। भारतीय फुटबाल प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर आ रही है। फुटबाल की अंतर्राष्ट्रीय संस्था फीफा ने भारतीय फुटबाल संघ की सदस्यता निलंबित कर उस पर बैन लगा दिया है।
फीफा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय फुटबाल संघ ने फीफा के नियमों को तोड़ा है। विज्ञप्ति में कहा है कि तीसरे पक्ष द्वारा गैर जरूरी दखल की वजह से अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को निलंबित किया गया है। निलंबन के बाद भारत में 11 से 30 अक्तूबर तक होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी खतरे में पड़ गई है।
फुटबाल खेलों के 85 साल के इतिहास में पहली बार फीफा ने एआईएफएफ पर प्रतिबंध लगाया गया है । विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह निलंबन तभी हटेगा जब एआईएफएफ कार्यकारी समिति की जगह प्रशासकों की समिति के गठन का फैसला वापस लिया जाएगा और एआईएफएफ प्रशासन को महासंघ के रोजमर्रा के काम का पूरा नियंत्रण दिया जाएगा।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
