Breaking News

बड़ी खबर :अमेरिका में एक कार्यक्रम में मशहूर लेखक सलमान रुश्‍दी पर हमला

@शब्द दूत ब्यूरो (12 अगस्त 2022)

अमेरिका में मशहूर लेखक सलमान रुश्‍दी पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। ये हमला  न्‍यूयॉर्क शहर में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर हमला किया गया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जब सलमान रुश्दी भाषण देने के लिए मंच पर थे कि एक व्यक्ति अचानक उनकी तरफ बढ़ा और पहले उन पर घूंसों से हमला किया और बाद में चाकू से वार करने शुरू कर दिये। हालांकि वहाँ मौजूद लोगों ने अज्ञात हमलावर को पकडते दिखाई दिये। हमलावर की पहचान नहीं हुई है। हमले के बाद सलमान रुश्दी नीचे गिर गये थे। फिलहाल उनका उपचार चल रहा है। अभी विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।

बतातें चलें कि भारतीय मूल के अंग्रेजी लेखक रुश्‍दी 1980 के दशक में अपनी पुस्‍त को लेकर विवादों में आ गए थे। इस पुस्‍तक को लेकर मुस्लिम समाज में काफी आक्रोश था, एक धार्मिक नेता ने तो उनकी मौत पर फतवा भी जारी कर दिया था।

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-