हल्द्वानी । शराब के शौकीनों के लिए एक बुरी खबर आ रही है। स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को जिलाधिकारी ने जनपद की सभी देशी विदेशी मदिरा की दुकानों को पूर्णतयाः बन्द रखने के आदेश जारी किये है।जिलाधिकारी बंसल ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार 15 अगस्त को जनपद की सभी मदिरा की दुकानें बन्द रहेंगी इसके अलावा थोक एव फुटकर मदिरा का कारोबार भी पूर्णतयाः प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही सभी बार आदि भी बन्द रहेंगे। उन्होने बताया कि यह बन्दी 15 अगस्त को पूरे दिन प्रभावी रहेगी, मदिरा की दुकानें 16 अगस्त को निर्धारित समय पर खुलेंगी। उन्होने जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान को निर्देशित किया है कि वह अपने अधीनस्थो के साथ क्षेत्र भ्रमण कर बन्दी आदेश का अनुपालन करायें। यदि आदेशों के बावजूद भी कोई दुकान खुली मिले तो नियमानुसार वैधानिक कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जाए। उन्होने उपजिलाधिकारियो को भी निर्देश दिये है कि वह भी अपने क्षेत्र मे निरीक्षण करें।