मृतक बालिका के शव का निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी
लालकुआं।चाचा के वहाँ रही एक बालिका का शव यहाँ श्मशान घाट के पास मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर लालकुंआ पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। मृतक बालिका की शिनाख्त हो गई है।
मृतका आरती (16 वर्ष) पश्चिमी राजीव नगर घोड़ानाला बिंदुखत्ता में रहती थी। मूल रूप से शाहजहांपुर निवासी लड़की के माता-पिता का पूर्व में ही देहांत हो चुका है। यहाँ वह अपने चाचा के पास रहती थी। मृतका के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। लालकुआं कोतवाल योगेश उपाध्याय पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गये हैं। जहाँ शव का निरीक्षण किया। कोतवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखने पर शव पर कुछ चोटों के निशान दिख रहे हैं। फिलहाल पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है और परिजनों तथा लोगों से पूछताछ कर रही है।