@शब्द दूत ब्यूरो (06 अगस्त 2022)
भूख जब लगी हो तो संसार का हर प्राणी पेट भरने के लिए कुछ न कुछ तो करता है। अब चाहे वह इंसान हो या जानवर।
ऐसे ही एक वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें भूख लगने पर भूखा हाथी एक गांव में पेड़ से कुछ कटहल को अपनी सूंड से तोड़ने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। हाथी अपने अगले दोनों पैरों से पेड़ पर चढ़ कर कटहल को अपनी सूंड से तोड़ने की कोशिश कर रहा है।उसने कटहल तोड़ने के प्रयास में अपने शरीर को पेड़ के तने पर दो पैरों से पूरी तरह से खींच रखा है। और अंततः हाथी की कोशिश कामयाब हुई उसने पूरा प्रयास कर आखिर में दो कटहल पेड़ से तोड़ लिये।
वायरल वीडियो में वहाँ मौजूद लोग भी हाथी की इस कोशिश को कामयाब करने के लिए उसका उत्साह बढ़ा रहे हैं और जैसे ही हाथी ने अपनी सूंड से कटहल तोड़ लिये तो तालियां बजा कर उसका अभिवादन भी किया।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
