देहरादून। उत्तराखंड के क्रिकेट खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए एक खुशी की खबर आई है। बीसीसीआई ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को मान्यता प्रदान कर दी है।
दिल्ली में उत्तराखंड की मान्यता मसले पर हुई सीओए की निर्णायक बैठक में अध्यक्ष विनोद राय की मौजूदगी में सीएयू की मान्यता देने का निर्णय लिया गया। बाद में शाम को सीएयू को ई-मेल के माध्यम से मान्यता मिलने की जानकारी दी गई। मेल में कहा गया है कि स्थानीय क्रिकेट में योगदान व ग्राउंड समेत अन्य सुविधाओं संबंधी दस्तावेजों के आधार पर सीएयू के दावे को मजबूत माना है।सीओए ने सीएयू की मान्यता में यूनाइटेड क्रिकेट एसोसिएशन (यूसीए) को भी शामिल किया है, क्योंकि यूसीए ने पूर्व में ही सीएयू के साथ विलय कर लिया था। सीओए ने उत्तराखंड की एसोसिएशन मान्यता मसले पर उत्तराखंड सरकार से भी विचार विमर्श किया था। जिसके बाद मान्यता का अंतिम निर्णय लिया गया।
अभी तक राज्य के तमाम क्रिकेट खिलाड़ियों को दूसरे राज्यों की तरफ से खेलना पड़ता था। अब उत्तराखंड की ओर से ही खेलने का मौका मिलेगा।
प्रदेश के खेल मंत्री अरविंद पांडे ने उत्तराखंड क्रिकेट के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बताया। उधर कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने कहा कि अब राज्य से कई धौनी निकलेंगे। बता दें कि प्रदेश के पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष हैं।