आज सुबह काशीपुर मार्ग पर रोडवेज बस और ट्रक के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बस सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। दुर्घटना चिल्किया के समीप हुई।
दुर्घटना होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आसपास के स्थानीय लोग तत्काल वहां इकट्ठा हो गये और घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला। इस बीच सूचना पाकर 108 मौके पर पहुंच गयी। हालांकि टक्कर में बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
राहत की बात यह रही कि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। 108 के चिकित्सा कर्मियों ने घटनास्थल पर ही बस के यात्रियों का उपचार किया। किसी यात्री को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी
उधर रामनगर में दुर्घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने तमाम जरूरी उपाय कर लिये थे ताकि घायलों को समुचित चिकित्सा मुहैया करायी जाय। काफी देर तक असमंजस की स्थिति बनी रही। फिलहाल राहत की बात यह है कि दुर्घटना में अधिक हानि नहीं हुई। बस हल्द्वानी डिपो की बताई जाती है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal






