@शब्द दूत ब्यूरो (20 जुलाई 2022)
सहारनपुर। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा देवबंद में आज सुबह कांवडियों के ट्रक के नीचे आकर एक मुस्लिम व्यक्ति की आत्महत्या के मामले को लेकर पुलिस ने इसे पुरानी घटना बताया है।
ट्विटर पर सहारनपुर पुलिस की ओर से कहा गया है कि अवगत कराना है कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीड़ियो, जिसमें थाना देवबन्द क्षेत्र में सुबह कावड़ियों के ट्रक के नीचे एक मुस्लिम ने आत्महत्या कर ली हैं, लिखते हुये वायरल की जा रही हैं। इस सम्बन्ध में अवगत कराना है कि प्रकरण वर्ष 2017 का हैं, जिसमें नियमानुसार कार्यवाही की गई थी।
▶️कतिपय सोशल मीडिया के माध्यम से यह असत्य खबर फैलायी जा रही है कि “थाना देवबंद में सुबह कावड़ियों के ट्रक के नीचे एक मुस्लिम ने आत्महत्या कर ली है"।
⏹️ सहारनपुर पुलिस इस असत्य एवं भ्रामक खबर का खंडन करती है।
.@UPPViralCheck @News18UP #UPPolice pic.twitter.com/4pyCg4CYQL— Saharanpur Police (@saharanpurpol) July 20, 2022
उक्त प्रकरण को वर्तमान का बताकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल न करें। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिसके द्वारा भी ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट की गई है, उनसे निवेदन है कि उक्त भ्रामक पोस्ट को तत्काल डिलीट करे तथा अनुरोध किया जाता है कि सत्यता की जांच किये बिना इस प्रकार की खबरे / वीड़ियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रकाशित / वायरल न करे।