Breaking News

लखनऊ के लूलू मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने पर हिंदू संगठनों के कई कार्यकर्ता हिरासत में , देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (16 जुलाई 2022)

लखनऊ। शहर का लूलू मॉल आज फिर चर्चा में है। बीती 11 जुलाई को सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया था। आज हिंदू संगठनों ने इस मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। इससे पहले मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो आने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध किया था।

आज लूलु मॉल में दो युवक हनुमान चालीसा का वीडियो आने एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवक हनुमान चालीसा पढ़ते नजर आ रहे हैं, ठीक उसी जगह पर जहां एक बोर्ड लगाया है और उस पर लिखा है- मॉल में किसी भी धार्मिक प्रार्थना की अनुमति नहीं है।

सुरक्षा कर्मी उन्हें रोकता है तो वह जय श्रीराम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। बाद में दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया मॉल के अंदर हनुमान चालीसा पढ़ने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि लूलू मॉल में नमाज पढ़े जाने का मामला सामने आने के बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा और अन्य हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब आज के इस विवाद के बाद अब मॉल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारी संख्या में पुलिसकर्मी मॉल के बाहर तैनात किए गए हैं।

दरअसल करणी सेना के कार्यकर्ता और राष्ट्रीय हिंदू संरक्षक दल के कार्यकर्ता भगवा ध्वज लेकर और जय श्रीराम-जय हनुमान के नारे लगाते हुए जैसे ही मॉल के अंदर जाने लगे, मौके पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोका। लेकिन दो युवक भीतर पहुंच गए। बाकी  कार्यकर्ता मॉल के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। इस दौरान पुलिस के रोकने पर कार्यकर्ताओं ने धक्कामुक्की करनी शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर: एस सी गुड़िया आईएमटी में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर 2024) काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-