@शब्द दूत ब्यूरो (15 जुलाई 2022)
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 11 जुलाई को यहाँ जिस लूलू मॉल का शुभारंभ किया था वहां नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हो गया है।
सोशल मीडिया पर एक मॉल के भीतर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सवाल उठ रहे हैं कि किसी मॉल में धार्मिक गतिविधियां कैसे की जा सकती हैं? खास तौर पर हिंदू संगठन मॉल में नमाज को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
हिंदू महासभा के मुताबिक लुलु मॉल पहले भी इस तरह के विवादों में रहा है। हिंदू महासभा के नेता शिशिर चतुर्वेदी के मुताबिक लुलु मॉल अब अपना असली रंग दिखा रहा है। हिंदू महासभा ने मस्जिद के तौर पर इस्तेमाल होने वाले हर मॉल पर कार्रवाई की मांग की है। लुलु मॉल का विवाद सोशल मीडिया पर नेशनल ट्रेंड हो रहा है।
बता दें कि 11 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 एकड़ में बने इस मॉल का शुभारंभ किया था। इस दौरान मॉल के मालिक केरल के यूसुफ के साथ योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें भी खूब सामने आई थीं।