@शब्द दूत ब्यूरो (15 जुलाई 2022)
बेखौफ अपराधियों ने बीती रात दो पत्रकारों को गोली मार कर घायल कर दिया और फरार हो गए। दोनों घायल पत्रकारों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हमलावर बाइक पर आये थे। एक पत्रकार के सिर में दाहिनी तरफ और दूसरे के हाथ में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से पिस्टल के तीन खोखे बरामद किये
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में घटी इस घटना से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। रायपुर थानाधिकारी प्रणव श्रीवास्तव के मुताबिक बीती रात करीब लगभग साढ़े आठ बजे दो प्रमुख दैनिक अख़बारों के क्षेत्रीय पत्रकार श्याम सुंदर पांडेय एवं लड्डू पांडेय खलियारी बाज़ार स्थित एक होटल पर बैठे हुए थे, तभी बाइक पर सवार दो बदमाश आये और न दोनों पत्रकारों को गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल पत्रकारों को वैनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफ़र कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के पीछे के कारण का पुलिस पता लगा रही है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal