@शब्द दूत ब्यूरो (13 जुलाई 2022)
आज गुरु पूर्णिमा मनायी जा रही है। सोशल मीडिया पर तमाम लोग धड़ाधड़ गुरू के प्रति अपनी श्रद्धा जता रहे हैं। लेकिन इधर गुरु पूर्णिमा से ठीक एक दिन पूर्व एक जिलाधिकारी ने स्कूल में जाकर गुरूजी को इसलिए सस्पेंड कर दिया क्योंकि वह कुर्ता पायजामा पहन कर आ गये थे। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने जिलाधिकारी के इस कृत्य की निंदा करनी शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर लोगों ने जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग तक की।
घटना का वीडियो बिहार के लखीसराय जिले के कन्या प्राथमिक विद्यालय बालगुदर का है। यहाँ डीएम संजय कुमार सिंह अचानक निरीक्षण पर पहुँच गए। उनके साथ स्थानीय मुखिया भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान वो स्कूल के निर्भय कुमार सिंह नाम के एक हेडमास्टर पर ही भड़क गए। इस हेडमास्टर मे कुर्ता पजामा पहन रखा था और पसीना पोंछने के लिए एक गमच्छा साथ रखा था।
हेडमास्टर पर भड़कते हुए जिलाधिकारी ने कहा, ‘किसी भी तरह से आप शिक्षक लग रहे हैं? शिक्षक हैं आप? इस कुर्ते पजामे में आप शिक्षक तो नहीं लग रहे।’
इसके बाद प्रिंसिपल से शिकायत करते हुए कहा, ‘ये कैसा हेडमास्टर है आपके स्कूल का जो नेता की तरह बैठे हुए हैं। निर्भय कुमार सिंह नाम है। इनका नाम नोट करिए कि इनको अभी तक यहाँ से क्यों नहीं हटा दिया गया। इनका वेतन बंद कर दीजिए।’
इसके बाद वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि डीएम हेडमास्टर पर भड़क उठाया और उसे डांटा। उसे धमकी देते हुए कहा कि ‘अब देखिए आपके साथ क्या होता है। आप शिक्षक के तौर पर रखने के लायक नहीं हैं।’