रामनगर से नितेश जोशी
राजकीय इंटर कालेज ढेला में बच्चों,शिक्षकों एवम अभिवावकों को आग एवम आपदा से बचने के तरीके बताए गए।फायर ब्रिगेड रामनगर के इंचार्ज इंस्पेक्टर किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बच्चों को बताया कि आग लगने की स्थिति में अधिकांश दुर्घटनाएं हड़बड़ी व जानकारियों के अभाव में होती है।इसलिए आग लगने या किसी भी आपदा के समय संयम बरतने चाहिए।उन्होंने कहा आग चार प्रकार की होती है।सामान्य आग,तेल आदि की आग,गैस की आग,धातुओं में लगने वाली आग।उन्होंने हर प्रकार की आग से बचने के तरीके बताए।उन्होंने कहा आग लगने की स्थिति में सबसे पहले ईंधन को हटाना होगा, आग का ताप कम करना होगा एवम ऑक्सीजन का प्रवाह रोकना होगा।
उन्होंने प्रत्येक प्रकार की आग को लगने पर उसको बुझाने की प्रक्रिया को प्रदर्शन सहित समझाया।उन्होंने घरों में सिलेंडर से लगने वाली आग को सरलतम तरीक़े से बुझाने की प्रक्रिया को विशेष रूप से समझाया।इसके साथ साथ उन्होंने आपदा की स्थिति में बचने के बारे में भी बताया।बढ़ते नशे की प्रव्रत्ति पर भी उन्होंने विस्तार से बात रखी।उन्होंने अभिवावकों का आह्वान किया कि वे बच्चों के प्रति सचेत रहते हुए बच्चों की नियमित कॉन्सलिंग करें।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य टी पी पन्त, अभिवावक संघ अध्यक्ष प्रताप सिंह रावत,मनोज जोशी,सी पी खाती, नवेन्दु मठपाल, दयाधर ध्यानी,फायरमैन मोहम्मद असरफ,अशोक सिंह,सुभाष गोला,प्रेमसिंह रावत,उषा पवार,बालकृष्ण चन्द ,रणवीर सिंह भंडारी मौजूद रहे।