Breaking News

अरूण जेटली की हालत नाजुक, पीएम और गृहमंत्री पहुंचे एम्स

जेटली को देखने एम्स पहुंचते मंत्री

वेद भदोला 

 नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली की हालत काफी नाजुक है। एम्स में भर्ती जेटली को देखने प्रधानमंत्री मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह पहुंच गये हैं। आज सुबह सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें एम्स में जांच के लिए भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि देर शाम उनकी हालत बिगड़ गयी है। डाक्टरों ने बताया कि उनकी तबियत स्थिर है। जेटली की तबीयत के बारे में देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी होने की संभावना है।

 बता दें कि  जेटली का ट्रीटमेंट एंडोक्रिनोलोजिस्ट नेफ्रोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है।कार्डियोलॉजी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर वीके बहल की निगरानी में अरुण जेटली का इलाज चल रहा हैं। स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्धन भी एम्स में पहुंचे हुये हैं। 

उनका हाल जानने के लिए भाजपा के तमाम नेता और मंत्री पहुंचे हैं। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी एम्स में हैं। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी कुछ देर एम्स में रुकने के बाद वहाँ से चले गए हैं। 

अरुण जेटली लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। उन्होंने इस बार प्रधानमंत्री से स्वयं को मंत्रिमंडल में शामिल न करने को लेकर चिट्ठी लिखी थी। जेटली ने कहा था कि स्वास्थ्य कारणों से वह अब कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते।

विज्ञापन
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कांग्रेस सासंद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डियां मिली, सभापति जगदीप धनखड़ ने दी जानकारी, राज्यसभा में हंगामा, मामले की जांच के आदेश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 दिसंबर 2024) नयी दिल्ली। राज्यसभा में कांग्रेस …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-