@शब्द दूत ब्यूरो (27 जून 2022)
एक कॉलेज की प्रिसिंपल ने छात्राओं को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने का आदेश जारी कर दिया। मामला जब चर्चा में आया तो कालेज के प्रबंधन ने प्रिसिंपल के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया।
मामला गुजरात के भावनगर के गांधी गर्ल्स कॉलेज का है। यहाँ की प्रधनाचार्या ने कॉलेज की छात्राओं को भाजपा के पेज का प्रमुख बनने का निर्देश जारी कर दिया। यह आदेश 24 जून को प्रभारी प्रिंसिपल रंजनबाला गोहिल ने भावनगर सीमा क्षेत्र में रहने वाली सभी कॉलेज छात्राओं को पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर लाने को कहा।
आदेश में कहा गया कि सभी छात्राओं को पासपोर्ट साइज फोटो लाकर भाजपा के पेज प्रमुख के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इतना ही नहीं भाजपा में शामिल होने के लिए सभी छात्राओं को अपना मोबाइल नंबर भी देना होगा। मामले का पता चलने पर कांग्रेस ने इसक विविरोध करते हुए कहा कि शैक्षणिक संस्थानों का भाजपा अपने हित में दुरूपयोग कर रही है। आज इसका विरोध भी किया गया।
कॉलेज ट्रस्ट को जब मामले का संज्ञान हुआ तो ट्रस्ट ने प्रिसिंपल को निलंबित कर दिया। कॉलेज ट्रस्टी धीरेन वैष्णव ने बताया कि यह मामला जब उनके संज्ञान में आया तो अन्य ट्रस्ट के अन्य सदस्यों से बातचीत के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। कॉलेज ट्रस्ट का कहना है कि कि उनका किसी राजनैतिक दल का कॉलेज के माध्यम से प्रचार करने का उद्देश्य नहीं है वरन शैक्षणिक गतिविधियों और छात्राओं के विकास को कॉलेज में प्रमुखता दी जाती है।